Modinagar। पर्यावरण दिवस पर डॉ0 सपना मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा नीम, अमरूद व अन्य प्रजातियों के दर्जनों पौधों का रोपण किया गया।
गांव ईसापुर स्थित चन्दर देव मंदिर प्रांगण में हवन पूजन के उपरांत नीम, अमरूद व अन्य प्रजातियों के दर्जनों पौधों का रोपे गयें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजय पायलट ने करते हुए सभी आगन्तुकों का आभार जताया। मुख्य अतिथि वानिकी विशेषज्ञ श्रीमती सोनिया गौड़ ने कहा कि जितनी तेजी से जंगलो की कटाई हो रही है, उससे लगता है कि जल्द ही हमें 50 डिग्री तापमान में रहने की आदत डालनी होगी। इससे बचने के लिए प्रकृति का दोहन रोकना होगा। संस्थापक अध्यक्ष प्रिन्स कंसल ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रिन्स कंसल ने कहा कि डॉ0 सपना मैमोरियल फाउंडेशन ने एक लाख नीम व अन्य प्रजातियों के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, इसके लिए फाउंडेशन के सभी सदस्य संकल्पबद्ध हैं। रोपित किये गए सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ईसापुर निवासी अजय चौधरी ने ली। कार्यक्रम में डॉ0 सपना की सुपुत्री कु0 संजना गर्ग, सारा पंडित फाउंडेशन के महासचिव नीरज गुप्ता, दिशा कंसल, उपाध्यक्ष अमित गौड़, हिमांशु, गुप्ता अक्षय शर्मा, अंकित कंसल सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहें।