लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के खतरे को रोकने के लिए लॉकडाउन दो दिन और बढ़ा दिया गया है. पहले ये लॉकडाउन मंगलवार सुबह तक था. लेकिन अब गुरुवार सुबह 7.00 बजे तक पाबंदियां लगी रहेंगी. यानी अब मंगलवार और बुधवार भी कोविड लॉकडाउन रहेगा.
सरकार ने मई के पहले वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया था. हालांकि, इसे सोमवार तक बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब पाबंदियां बुधवार तक लगी रहेंगी.
इस लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर नहीं निकलेगा और बाजार भी बंद रहेंगे. वीकली मार्केट भी नहीं खोली जाएगी. हालांकि, जरूरी सेवाओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आएगी. और जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी छूट मिलेगी.