मोदीनगर। (दिशा भूमि संवाददाता) लायंस क्लब ऑफ मोदीनगर टाउनशिप के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राम मनोहर लोहिया इंस्टीटयूट में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता लायन नीरज त्यागी ने बताया कि वृक्षारोपण हमारे वर्तमान और भविष्य की जीवन रेखा है और पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने का सबसे कारगर तरीका है। क्लब अध्यक्ष लायन विनोद नेहरा व लायन हिमांशु ने भी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण का महत्व बताया। इस अवसर पर सचिव लायन सतीश नेहरा, आरएल ढींगरा, विपिन गर्ग, आशु अग्रवाल, अमित त्यागी, अमित कौशिक, दिनेश चाचरा, राजकमल गुप्ता, आरएमएल इंस्टीटयूट के चेयरमैन अमित अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति मुकेश गर्ग आदि मौजूद रहें।