Numerology: अंक ज्योतिष में हर एक नंबर का खास महत्व होता है. इन तारीखों में पैदा हुए लोगों की अपनी विशेषताएं होती हैं. इनमें सबसे अहम है 14 नंबर जिसका मूलांक 5 होता है. इस मूलांक का स्वामी बुध है जो ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक है. इस मूलांक के लोग बहुत बुद्धिमान, साहसी और मेहनती होते हैं. ये चुनौतियों को एक अवसर के रूप में स्वीकार करते हैं और उसमें सफलता हासिल कर के ही दम लेते हैं. कई महापुरुषों का जन्मदिवस भी 14 नवंबर को पड़ता है. आइए जानते हैं कि इस दिन जन्मे लोगों का व्यक्तित्व और स्वभाव कैसा होता है.

14 नवंबर को जन्मे लोगों का स्वभाव

14 नवंबर को जन्मे लोग कोई भी काम पूरे लगन से करते हैं. यह लोग किसी भी तरह का तनाव नहीं लेते हैं. इस दिन जन्मे लोगों की खास बात ये होती है कि ये लोग परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढाल लेते हैं. लोग भी इनके व्यक्तित्व से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं. यह लोग दोस्त बनाने में भी माहिर होते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत भावुक होते हैं और रिश्तों के प्रति काफी गंभीर होते हैं.

बहुत ईमानदार होते हैं इस दिन जन्मे लोग

News Reels

14 नवंबर को जन्मे लोगों के पास बहुत सारा ज्ञान होता है और यह लोग हर किसी को कुछ ना कुछ सीखाते ही हैं. आमतौर पर यह लोग बहुत शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन जब यह नाराज होते हैं तो आसानी से नहीं मानते हैं. अपने रिश्तों को बचाने के लिए यह लोग बड़ी से बड़ी कुर्बानी भी देने को तैयार रहते है. स्वभाव से यह लोग बहुत ईमानदार होते हैं और एक अच्छे जीवनसाथी और दोस्त साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें

घर को खुशियों से भर देते हैं ये फेंगशुई पौधे, नहीं रहती है कोई कमी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *