fruit and nut chocolate recipe- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
fruit and nut chocolate recipe

World Chocolate Day: हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है, जिसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी। बच्चे हों या फिर घर के बुजुर्ग हर किसी को चॉकलेट काफी पसंद होती है। बाजारों में कई तरह की चॉकलेट्स आसानी से मिल जाती हैं। बर्थडे का मौका हो या कोई और खुशी का मौका, लोग अक्सर चॉकलेट खाकर या फिर चॉकलेट से बने केक और ड्रिंक्स के साथ जश्न मनाते हैं। चॉकलेट खाने से सेहत को कई फायदे भी मिलते हैं, जिसकी वजह से भी कई लोग इसे खाना पसंद करते हैं। इस खास दिन पर हम आपको बताने वाले हैं घर में आसानी से टेस्टी और क्रंची फ्रूट एंड नट चॉकलेट बनाने की रेसिपी।

फ्रूट एंड नट चॉकलेट बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Fruit and Nut Chocolate)

  1. 100 ग्राम डार्क चॉकलेट कंपाउंड
  2. 100 ग्राम मिल्क चॉकलेट कंपाउंड
  3. 2 चम्मच बटर
  4. 10 से 12 बादाम
  5. 8 सो 10  काजू
  6. 1 से 10 पिस्ता
  7. 1 चम्मच सूखी चेरी
  8. 5 से 6 किशमिश

चॉकलेट कैसे बनाएं (how to make chocolate)

  • फ्रूट एंड नट चॉकलेट बनाने के लिए सबसे पहले चेरी और किशमिश को छोड़कर सभी ड्राई फ्रूट्स को हल्का रोस्ट कर लें और ठंडा होने पर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक बड़े बाउल में मिल्क चॉकलेट और डार्क चॉकलेट कंपाउंड को बटर डालकर डबल बॉयलर मेथड से पिघलाएं।
  • चॉकलेट अच्छे से पिघल जाए तो इसे गैस से उतारकर इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और नट मिला दें।
  • अपने पसंदीदा डिजाइन के सिलिकॉन मोल्ड लें और उसमें चॉकलेट का मिश्रण भरें और इसे कम से कम दो घंटे के लिए फ्रिज में रखे
  • फ्रिज में सेट होने के बाद आपकी क्रंची और क्रिस्पी चॉकलेट सर्व करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Sawan Special: सावन के व्रत में लंच और स्नैक्स के लिए परफेक्ट हैं ये 2 डिश, नोट कर लें झटपट बनने वाली रेसिपी 

मौसम जाने से पहले कर लें साल भर की तैयारी, इस विधि से बनाएं आम पापड़

Monsoon में चटपटा खाने का हो मन, तो घर में इस आसान रेसिपी से बनाएं मिर्ची वड़ा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *