Happy Vat Savitri 2023 Wishes: सौभाग्य, दीर्धायु और आरोग्य का वरदान देने वाला वट सावित्री व्रत 19 मई 2023 को रखा जाएगा. इस दिन शादीशुदा महिलाएं बरगद के पेड़ और देवी सावित्री की पूजा कर पति की सलामती और सुखी दांपत्य जीवन की कामना करती है. ये व्रत करवा चौथ के समान पुण्यफलदायी माना गया है, पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ही यमराज से देवी सावित्री के पति सत्यवान को पुन: जीवनदान दिया था इसलिए हर सुहागिन के लिए इस व्रत का विशेष महत्व है. अखंड सौभाग्य की कामना से वट सावित्री व्रत के सुहागिनें एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस व्रत की बधाई देती हैं. आप भी यहां से ये शानदार मैसेज, कोट्स भेजकर अपनों वट सावित्री व्रत की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
अखंड सौभाग्य का ये पर्व आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लाएं
दूर हो कष्ट, आप सात जन्मों तक साथ निभाएं
वट सावित्री के व्रत पर है यही प्रार्थना, सुहाग रहे सलामत
पूरी हो हर कामना, आपको इस पावन व्रत की शुभकामना
वट सावित्री व्रत का ये पर्व लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ, सुहागिन हर बार मनाएं ये त्योहाक
सलामत रहें आप और आपका परिवार
हम दोनों 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे
वट सावित्री की शुभकामनाएं
सुख-दुख में हम तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
हम पति-पत्नी बन आएंगे
रखा है व्रत मैंने, बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ
आप दोनों पति-पत्नी का ये रिश्ता
हमेशा रहे हंसता-खेलता
कभी न आए आप दोनों पर विपदा
हाथों में चूड़ियां हमेशा खनकती रहें
मांग में सिंदूर सजा रहे
होठों की मुस्कान बनी रहे
वट सावित्री की शुभकामनाएं
वट वृक्ष से बांधी है कच्चे सूत की डोर
पति-पत्नी के जीवन में हमेशा हो खुशियों की भोर
कभी न टूटे ये सुंदर संबंध की डोर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.