मोदीनगर। भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय का बाहरी छज्जा अचानक भर भराकर गिर जाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। पालिका ने इसको दुरूस्त कराएं जाने की बात कही है।
बताते चले कि गोविन्दपुरी स्थित मार्किट में नगर पालिका की जर्जर हो चुकी बिल्ड़िग में एलआईसी शाखा कार्यालय संचालित है। बिल्ड़िग पुरानी होने के कारण आधे से अधिक भाग जर्जर हो चुका है। इसकी सूचना एलआईसी के अधिकारियों द्वारा समय समय पर पालिका अधिकारियों को दी जा रही थी ओर लिखित में शिकायत कर जर्जर हिस्से को सही कराने की मांग भी की थी, लेकिन पालिका प्रशासन ने सुध नही ली। जिसके परिणाम स्वरूप गुरूवार को एलआईसी का बाहरी छज्जा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत तो यह रही कि कोई हताहत नही हुआ। नीचे खड़े दोपहिया वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गयें। सूचना पर पंहुची पालिका टीम ने जांच कर एलआईसी के शाख प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा को जर्जर हिस्से को जल्दी सही कराएं जाने का आश्वासन दिया है।
एलआईसी शाखा प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा कहते है कि गनीमत रही कि छज्जे की नीचे लोग नही खड़े थे, अगर ऐसा होता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है। छज्जा गिरने से नीचे खड़े दोपहिया वाहन ही मामूली क्षतिग्रस्त हुए है। वर्मा ने बताया कि वह स्वंय व उनके वरिष्ठ अधिकारी कई बार पालिका से जर्जर छज्जे को दुरूस्त कराएं जाने की मांग कर चुके है।