Modinagar | मुरादनगर में गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव दुहाई में पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर लिखे गए पत्र पर हस्ताक्षर किए।
रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि प्रदेश की शुगर मिल चालू हुए 2 माह से अधिक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक किसान को मिलने वाली पर्ची पर गन्ना का मूल्य क्या है,यह नहीं डाला गया है।
भूखमरी के कगार पर किसान
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरन्त गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों के बच्चों की फीस जमा नहीं हो पा रही है। इसके अलावा शादी समारोह में भी अड़चन आ रही है। भुगतान न होने के कारण किसान भूखमरी के कगार पर हैं।
पिछले साल सितम्बर में हो गई थी घोषणा
चुनाव को देखते हुए पिछले सात सितम्बर माह में ही गन्ना मूल्य घोषित कर दिया गया था। इस मौके पर महानगर अध्यक्षा रेखा चौधरी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित के बारे में नहीं सोचती है। उन्होंने कहा कि यदि गन्ना मूल्य घोषित करके भुगतान करना शुरू नहीं किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अमरजीत सिंह बिड्डी ,प्रदीप मुखिया ,कृष्णापाल डायरेक्टर ,दिलावर सिंह ,सुरेश प्रधान ,पवन कुमार ,अशोक चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।