Rajat sharma and kapil sharma - India TV Hindi


इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा।

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के सबसे चर्चित शो ‘आप की अदालत’ ने हमेशा बहुत बड़ी संख्या में दर्शकों का प्यार पाया है। अब तक 190 से भी ज्यादा शख्सियतें इस शो के ‘कटघरे’ में आकर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे चुके हैं। यह शो तमाम खास शख्सियतों की जिंदगियों के कई अनजाने पहलुओं को सामने ला चुका है, लेकिन इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ में कुछ ऐसे चुनिंदा किस्से सामने आए, जो पहले कभी जाहिर नहीं हुए थे। एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड के ‘मशहूर कॉमेडियन’ कपिल शर्मा से जुड़ा है।

फ्लाइट में रजत शर्मा से मिले थे कपिल


इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ में इस किस्से का जिक्र करते हुए रजत शर्मा ने बताया कि यह वाकया फ्लाइट का था। रजत शर्मा ने बताया कि, ‘कपिल शर्मा का शो रिकॉर्ड हुआ उसके पहले वो मुझे फ्लाइट मिले वो मेरे पास वाली शीट पर बैठे थें। तो मैंने पहचान तो लिया था, तो सोचा था मैं इनसे बात करूगा। मैंने देखा कपिल ने अपनी जेब से रूमाल निकाला और अपने मुंह को ढक लिया जैसे वो मुझे अवॉयड कर रहे हो, मेरी नजर उन पर थी मैं गर्दन टेढ़ी कर के देखता रहा फिर एयर होस्टेस खाना लेकर आईं। कपिल शर्मा खाना खाते वक्त भी रूमाल से मुहं ढक रहे थे, तो मैंने उनको पूछ लिया की आप मुहं क्यों छुपा रहे हो। कपिल ने कहा मुझे डर लग रहा है की पता नहीं आप क्या सवाल पूछ ले और फिर हम दोनों इस बात पर हंस दिए, मैंने कहा में सिर्फ सवाल नहीं पूछता मैं दोस्ती भी करता हूं। उनसे दोस्ती हुई और वो ‘आप की अदालत’ में आए शो हिट हुआ।’

कपिल शर्मा  ‘आप की अदालत’ में कैसे आए, यह किस्सा भी इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ ने अपने कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ शेयर किया, जिसे आप इस ट्वीट में देख सकते हैं:

‘आप की अदालत’ ने बनाए हैं कई रिकॉर्ड

बता दें कि ‘आप की अदालत’ में 190 से ज्यादा हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 170 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें-

Legends of Aap Ki Adalat: जब शाहरुख खान ने एयरपोर्ट पर रजत शर्मा से कहा, ‘I Hate You’

Legends of Aap Ki Adalat: जब लालू प्रसाद यादव बने ‘आप की अदालत’ के पहले मेहमान, रजत शर्मा ने सुनाया मजेदार किस्सा

Legends of Aap Ki Adalat: रजत शर्मा ने सुनाए इमरान खान और रेखा से जुड़े दिलचस्प किस्से

 

 

Latest Bollywood News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *