Modinagar आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के सरस्वती सम्मान प्राप्त प्रसिद्ध इतिहासकार व प्रोफेसर इतिहास विभाग, मुलतानीमल मोदी स्नातकोत्तर महा विद्यालय डॉ0 केके शर्मा का 1857 की क्रांति के गुमनाम नायकों की गाथा पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश, मेरठ के गावों में होने वाली क्रांति वीरों की गाथाओं का वर्णन किया। जिसमें सिकरी बेगु, साधनाए गगोल, बसोंद्, हिंडन आदि अनेकों घटनाओं व वीरों का व्रतांत सुनाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ0 पीके गर्ग ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। इस अवसर पर गांव सीकरीकला के प्रधान को सम्मानित किया गया। डॉ0 वंदना शर्मा ने अपने देश के अग्रिम पंक्ति के नायकों को हमेशा याद रखने और धर्म से ऊपर देश को सर्वाेपरी रखने की प्ररेणा दी। कार्यक्रम में डॉ0 डीके अग्रवाल, डॉ0 सुजाता, डॉ0 शालिनी शर्मा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ0 अमरसिंह कश्यप व स्वयं सेवकों ने भी भागीदारी निभाई। संचालन डॉ0 प्राची अग्रवाल ने किया। अंत में डॉ0 विवेकशील ने धन्यावाद ज्ञापित किया।
Disha Bhoomi
