Modinagar – गिन्नी मोदी महाविद्यालय व ईको क्लब के तत्वावधान में बीज बग बनाने का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्राचार्या वन्दना शर्मा ने स्वयं बीज बग बनाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने गर्म होते पर्यवरण व पैड़ो की घटती हुई संख्या पर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि हम जितनी अधिक संख्या में वृक्ष लगाएंगे उतना अधिक लाभ हमारे पर्यावरण को होगा। बीज बन महाविद्यालय की ओर से एक ऐसा छोटा सा कदम जो यदि सफल होता हैं, तो निसन्देह लाभकारी साबित होगा। 94 छात्राओं में बीज बग बनाने में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राओ ने नीम, करौंदे, नीबू, जामुन, आडू, आम आदि के बीज अपने स्तर पर एकत्र किए। कुल 250 बीज बग तैयार कराये गये । इन्हें आगामी मानसून के समय में ऐसे स्थानों पर फेंका जायेगा जिन स्थानों पर में पुष्पित और पल्लवित हो सके। महाविद्यालय की शिक्षिकाऐं व उसान संरक्षक कार्यक्रम में शामिल हुये। इस मौके पर ईको क्लब से डॉ0 ऋषिका पांडेय व नूतन सिंह भी मौजूद रहीं।