Disha Bhoomi

Modinagar पुरानी पेंशन बहाली व लम्बे अरसे से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के हस्ताक्षर अभियान ने गति पकड़ ली है। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने मोदीनगर बीआरसी पर बैठक कर हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया। प्राथमिक शिक्षक संघ भोजपुर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक लगभग काफी शिक्षकों ने इस अभियान में हस्ताक्षर कर दिए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पिछले काफी समय से प्रदेशव्यापी आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चला रहा है। जिस के क्रम में जनपद गाजियाबाद में शिक्षकों द्वारा कई दिनो से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। ब्लाक मंत्री लक्ष्मण राठी ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है तथा एक नई पेंशन योजना लागू कर दी, जो शिक्षक व कर्मचारियों के हित में नहीं है। जिससे पूरे देश का शिक्षक व कर्मचारी आक्रोशित है। इन्ही तमाम समस्याओं को लेकर जिसमें पूरे देश के शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक व संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्थायी किया जाना, नई शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रविधानों को हटाया जाना, देश के समस्त राज्यों में सातवे वेतन आयोग की अनुशंसा को शत प्रतिशत रूप से लागू किया जाना आदि इन्ही समस्याओं को लेकर सभी शिक्षकों द्वारा पूरे भारतवर्ष में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में पूरे प्रदेश में सभी शिक्षक चरणबद्ध रूप से आंदोलन कर रहे है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की घोषणा कर दी है जिसके क्रम में संगठन ने सभी शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन का बिगुल बजा रखा है तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रांतीय नेतृत्व द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को लाखों लाख शिक्षकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0 अनुज त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह, मंत्री लक्ष्मण राठी, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर अमित यादव, अरविंद शर्मा, यशविंदर शर्मा, अरुण कुमार, अंकित, आशु, प्रविंदर, गगन, अनिता, सुशील, भावना शर्मा, अली कम्बर, अवधेश गौड़, रजनी आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *