Disha bhoomi

Modinagarदिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी कॉलोनी में गुरुवार रात करीब 11 बजे के आसपास बदमाशों ने सड़क पर खड़ी कार का शीश तोड़कर लैपटॉप व नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मेरठ के लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी स्नेह शर्मा पुत्र अशोक शर्मा परिवार सहित रहते है। गुरुवार को वह किसी काम से दिल्ली गए थे। रात करीब 11 बजे के आसपास वह वापस आ रहे थे। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी कॉलोनी स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार के पहिया में पंचर हो गया। उन्होंने कार साइड में लगाकर पहिया बदलना शुरू कर दिया। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और मदद करने की बात कहीं। स्नेह शर्मा ने मदद लेने से इंकार कर दिया और अपने काम में लग गए। पहिया बदलने के बाद वह कुछ सामान लेने के लिए चले गए। जब वह वापस आए तो कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा पड़ा था और बैग गायब था। स्नेह गुप्ता ने बताया कि बैंग में एक लैपटॉप, नकदी व अन्य कीमती सामान मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बाइक सवार युवक ही बैग चोरी करके ले गए है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *