Modinagar दशमेश खालसा सेवा समिति के कार्यालय पूजा सेल्स कॉरपोरेशन उमेश पार्क मोदीनगर पर धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष में लंगर की सेवा का शुभारंभ किया गया । समिति के अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा ने बताया की दशमेश खालसा सेवा समिति द्वारा एक और नई शुरुआत गुरु का लंगर चालू किया गया जिसमें समिति के निवेदन करने पर नए 75 परिवार निस्वार्थ भाव से दशमेश खालसा सेवा समिति से जुड़े जिन्होंने 13 प्रशाद (रोटी) अपने-अपने घरों से तैयार करके दशमेश परिवार को लंगर लगाने के लिए सेवा दी और आगे भी इसी तरह से सेवा देने का संकल्प लिया । लंगर की सेवा गुरु महाराज के चरणों में अरदास करके शुरू किया गया जिसमें चावल, राजमा, परशादे व गुरु महाराज जी की पवित्र देग( कढाप्रसाद) सभी श्रद्धालुओं को दिया गया सभी ने बड़े ही प्यार से वह श्रद्धा से लंगर छका जिसमें मुख्य रूप से महिलाशक्ति द्वारा लंगरबांटने की सेवा दी गई।। दशमेश खालसा सेवा समिति के महामंत्री सरदार गुरमीत सिंह जी ने बताया कि आज समस्त टीम का मनोबल और भी बढ़ गया क्योंकि जैसे कि हमारे बुजुर्ग द्वारा बताया गया है कि अगर सेवा के लिए आप के भाव और आपकी सोच दोनों ही अगर सच्ची हैं तो आपकी नेक सोच के साथ सर्व धर्म और सर्व समाज का जुड़ना तय है और यह सत्य साबित भी हुआ। लंगर सेवा में लगभग 600 से 700 लोगों को लंगर छकाया गया और साथ ही समिति ने सभी मातृशक्ति का आभार प्रकट किया। जिन्होंने समिति को अपनी निस्वार्थ सेवा देने के योग्य समझा। शहर के विभिन्न स्थानों पर ये लंगर सेवा इसी तरह आने वाले हर रविवार को भी जारी रहेगा । इस सेवा मे सभी परिवारों का सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही समिति को मिलता रहे। सेवा में समिति के अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा, महामंत्री गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष जतिन अरोड़ा, मीडिया प्रभारी सरबजोत सिंह नय्यर, आशीष अरोड़ा,अशीष भूटानी,डॉक्टर केवल कृष्ण थम्मन, हरजीत सिंह, कुलदीप शर्मा, साहिल नारंग, विपिन खन्ना, ऋषि थम्मन, गौतम अरोड़ा, आकाश भूटानी, आदित्य अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा, शिवम कोहली, अभिषेक, विवेक दुबे,महेंद्र सिंह,दलबीर सिंह बेदी ,दिशांत भूटानी,काके एवं महिलाशक्ति और बच्चों की टीम से मीतू अरोड़ा, गुरविंदर कौर, सरबजीत कौर, पुनीत कौर,गुर्प्रीत कौर,ममता अरोड़ा, साक्षी अरोड़ा, मुस्कान अरोड़ा, ऋतु अरोड़ा,रेनू कोहली,कविता पराशर, अनु दीक्षित, आंचल, रीना त्यागी,एकम सिंह ,हरजी सिंह आदि लोग सेवा में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *