मोदीनगर। कोरोना की वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के सामनें आते ही नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था निष्काम सेवक जत्थे की टीम निरंतर मानवता की सेवा में दिन रात जुटी हुई है।
निष्काम परिवार द्वारा कोविङ को लेकर की गई व्यवस्थाओं का कोतवाल द्वारा संज्ञान लिया गया। कोतवाल मुनेन्द्र सिंह नें निष्काम राहत सेंटर का निरीक्षण करते हुए निष्काम आक्सीजन लंगर, निष्काम गुरू का लंगर, निष्काम दवा का लंगर व निष्काम दाह संस्कार की सेवाओं को देखा। कोतवाल के निरीक्ष्ज्ञण के दौरान एक कोविङ से मृत व्यक्ति की सूचना आनें पर कोतवाल ने निष्काम की टीम को अपने सामने ही दाह संस्कार के लिए रवाना होते देख कर भरपूर प्रशंसा की और कहा कि मानवता की इससे बङी सेवा कोई नही हो सकती है। निष्काम दाह संस्कार की टीम के सदस्यों के अनुसार वह अब तक 9 कोविड शव का दाह संस्कार कर चुके हैं। जिसके लिए उनकी टीम द्वारा किसी प्रकार की कोई मांग नही की जाती है ना ही मृतक के पहचान उजागर की जाती है।