twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
KL Rahul-Athiya Shetty

23 जनवरी को भारतीय क्र‍िकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड की स्टार अथ‍िया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें दोनों ने मुंबई में साधारण तरीके से शादी की। अगर करियर की तुलना करें तो केएल राहुल की क्र‍िकेट जगत में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वहीं, अथ‍िया शेट्टी ने अभी-अभी अपने करियर की शुरुआत की है। अथ‍िया शेट्टी की कुछ सालों पहले दो फिल्में की थीं। हाल ही में अथ‍िया और केएल राहुल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Anupamaa: छोटी अनु की मां के आंसू देख पिघलेगा अनुपमा का दिल? जन्मदिन पर होगा माया की असलियत का भंडाफोड़

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने वोग मैगजीन के कवर फोटोशूट के लिए शादी से पहले पोज दिया था, जिसकी फोटो अब शादी होने के बाद सामने आई है। बता दें अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह पति केएल राहुल के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों बाथरोब के साथ ग्रीन कलर का चेक्ड पयजामा में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में पति केएल राहूल ने पत्नी अथिया के कंधे पर हाथ रखा है। इस फोटो में कपल बेस्ट लग रहे हैं। फैंस इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। 

Pathaan Box Office Collection Day 8: ‘पठान’ की तूफानी कमाई का सिलसिला जारी, आठवें दिन भी फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

अथिया और के.एल. राहुल पहली बार एक कॉमन दोस्त के माध्यम से मिले और साथ हो गए, इसी बीच दोनों ने अपने रिश्ते को निजी रखा। प्रशंसकों को आखिरकार उनके रोमांस का एहसास तब हुआ जब डिजाइनर विक्रम फडनीस ने सोशल मीडिया पर अथिया को इस बारे में चिढ़ाया था। कई बार अथिया को केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में भी स्पॉट किया गया था। अथिया 2015 में फिल्म ‘हीरो’ में पहली बार नजर आईं थी। उनको फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में भी देखा गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *