हाइलाइट्स

शादी के बाद पहली बार नजर आईं अथिया शेट्टी.
अटपटा व्यवहार बन गया चर्चा का विषय.

मुंबई. क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) शादी, हल्दी और अन्य रस्मों की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अथिया ने अपने सोशल अकाउंट पर शादी से जुड़ी कई फोटोज शेयर की हैं. वहीं, हाल ही अथिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सैलून से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठते हुए दिख रही हैं. इस दौरान वे काफी तेजी से कार में जाकर बैठ रही हैं और पैपराजी को इग्नोर कर रही हैं. इसके साथ ही उनका सिम्पल लुक भी चर्चा का विषय बन रहा है. अथिया का व्यवहार और बिना सिंदूर, मंगलसूत्र लुक पर वे ट्रोल हो रही हैं.

अथिया और केएल राहुल की शादी बीती 23 जनवरी को हुई थी. शादी को प्राइवेट रखा गया था और काफी कम मेहमानों को बुलाया गया था. शादी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी. शादी के दौरान पिता सुनील का मीडिया के साथ सहज व्यवहार चर्चा का विषय बन गया था. वहीं, अब बेटी का रुखा बर्ताव लोगों को परेशान कर रहा है.

athiya shetty, suniel shetty, kl rahul, athiya kl rahul wedding, athiya attitude, athiya after marriage, athiya outside saloon, athiya latest video, bollywood latest news

(pc:instagram@viralbhayani)

पैपराजी चिल्लाती रही और…
अथिया की शादी के बाद की फोटोज लेने और उनसे बातचीत करने के लिए पैपराजी उत्साहित थी. जब सैलून से बाहर निकलते हुए अथिया दिखीं, तो सभी को लगा कि वे रूकेंगी और फोटोग्राफर्स को पोज देंगी. लेकिन वे बिना रूके वहां से चली गईं. यह देख यूजर्स का कहना था, ‘इतना एटीट्यूड, क्या इसको कोई पहचानता भी है?’, एक यूजर का कहना था, ‘खुद की कोई पहचान नहीं है. बाप और पति का पैसा बोल रहा है.’, वहीं, एक यूजर का कहना था, ‘ये क्रिकेटर्स को फ्लॉप एक्ट्रेस से ही शादी क्यों करनी होती है.’ एक ने लिखा, ‘अपनी कोई पहचान नहीं है, सब सुनील शेट्टी की बेटी के तौर पर ही जानते हैं.’

Tags: Athiya shetty, KL Rahul, Suniel Shetty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *