खेकड़ा कोतवाली प्रभारी रवेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ ने कोरोना सम्मान प्रशस्ति पत्र से नवाजा रवेन्द्र सिंह थाना से स्थान्तरण होकर कोतवाली खेकडा़ मे कोतवाली प्रभारी बनकर आए उनको समाजसेवियों ने कोतवाली पहुचने पर शुभकामनायें दी.

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

मौके पर अंकित कुमार राजपूत जिला प्रभारी रक्षित तहलका समाचार पत्र, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आर्टिस्ट सुमित शर्मा रक्षित तहलका जिला कार्यालय प्रबन्धक , एडवोकेट हर्ष शर्मा बागपत न्यूज के चेयरमैन खेकड़ा, जिला अध्यक्ष सुनीता देवी मानवाधिकार भ्रष्टाचार निवारण संघ का प्रशस्ति पत्र भेट करके सम्मान किया गया इसी मौके पर चौकी दरोगा रणपाल जी थाने का समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here