श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा अपराधियो के विरूद्व
चलाये जा रहे चैकिग स्कीम ABC के तहत आपरेशन निहत्थ के क्रम मे श्रीनगर पुलिस अधीक्षक
नगर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व प्रभारी निरीक्षक कतिनगर पुलिस के कुशल निर्देशन मे गठित
टीम द्वारा दिनांक 04.02.2021 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध अस्लाहो से लेस होकर
फर्जी नम्बर प्लेट(DL 8CNB 5058) की कार मारूति स्टीम जिसकी सही नम्बर (DL 8CNB 0858) है के साथ डायमण्ड फ्लाई ओवर के पास से समय रात्रि 23.50 बजे अभियुक्त आरिफ पुत्र नूर मौहम्मद ,शराफत अली पुत्र शौकत अली ,साहिल पुत्र अनीश अहमद को गिरफ्तार किया । अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के कब्जे से 1 तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतुस 12 बोर व अभियुक्त शराफत तथा उपरोक्त के कब्जे से 2 चोकू नाजायन बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *