Modinagar | करवाचौथ व दीवाली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महिला वैश्य सभा की तरफ से किया गया। महोत्सव में महिलाओं ने डांडियां डांस सहित कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
महोत्सव कार्यक्रम दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक विवाह मंडप में आयोजित हुआ। करवाचौथ, दीवाली महोत्सव में सैकड़ों महिलाएं ने भाग लिया। इस दौरान महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ सुनंदा गोविल, सुधा रस्तोगी व शालिनी ने जज की भूमिका निभाई। महोत्सव की संयोजक रेनू मित्तल ने सभी महिलाओं का स्वागत किया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मलिन बस्तियों में भी होने चाहिए, ताकि महिलाएं अपने अधिकारों के लिए जागरूक व सजग रहें। इस दौरान मिसेज करवा चौथ प्रतियोगिता में आकांक्षा मित्तल प्रथम, ज्योति अग्रवाल द्वितीय व सीमा बनारसी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ0 सारिका गर्ग ने किया। इस दौरान क्षमा गुप्ता, निशा गर्ग, अनुराधा मित्तल, लता गर्ग, मिथिलेश मित्तल, झनक मित्तल व अन्य सदस्य मौजूद रहीं।
Disha Bhoomi
