करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों का धरना फिर से शुरू हो गया है। इसी के साथ आज टोल प्लाजा पर किसानों को समर्थन देने के लिए इनेलो अभय सिंह चौटाला भी पहुंचे। उन्होंने सरकार को जमकर घेरा। बसताड़ा टोल प्लाजा पर अभय चौटाला ऐसे पहले राजनेता हैं जिन्हें किसानों ने मंच से बोलने का मौका दिया और शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया।
किसान आंदोलन लगातार आगे बढ़ रहा है, उस पर राजनीति भी हो रही है और इनेलो नेता ने कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विधायक पड़ से इस्तीफा भी दे दिया है। अब खुले मंच से अभय चौटाला किसानों के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ उतर आए हैं। आज जब वो बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों का समर्थन करने पहुंचे तो उनका स्वागत भी किया गया और पहले ऐसे हरियाणा के नेता थे जिन्हें किसान धरने पर बोलने का मौका मिला , क्योंकि इससे पहले कई नेता किसानों का समर्थन करने आए पर उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला, जब अभय बोलने लगे तो उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं गाजीपुर राकेश टिकैत का समर्थन करने जा रहा हूं , ये आंदोलन किसी एक का नहीं है ये सभी किसानों का आंदोलन है। सरकार जब तक इन कृषि कानूनों को वापिस नहीं लेते सब मिलकर किसानों के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे ।
इनेलो नेता अभय चौटाला ने अपने विधायक पद से इस्तीफा कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में दे दिया। करनाल से वो गाजीपुर बॉर्डर के लिए किसानों का समर्थन करने गए हैं। अभय चौटाला ने साफ कह दिया किसानों को मेरी ज़रूरत आधी रात को भी पड़ेगी तो भी मैं उनके साथ खड़ा हूँ।