Modinagar सावन मास लगते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस पावन महीने में भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त हरिद्वार, नीलकंण्ड व अन्य धार्मिक स्थानों से जल भरकर अपने अपने गंतव्य की तरफ बढ़ने लगे हैं। कोई 51 तो कोई 101 किलो गंगा जल की कांवड़ लेकर चल रहा है।
हालांकि अभी शिवरात्रि में काफी समय है, लेकिन दूर दराज हरियाणा, राजस्थान व अन्य प्रदेशों के रहने वाले शिवभक्त सावन के हर सोमवार को भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं। इस क्रम में सावन माह के 18 जुलाई को पहले सोमवार को देखते हुए शिवभक्तों का आगमन शुरू हो गया है। कांवड़ लेने के लिए जाने वाले शिवभक्तों ने कहा कि उन्होंने हिंदुत्व को एक करने और सनातन धर्म को जोड़ने के लिए कांवड़ लाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि दो साल कोरोना में कांवड़ यात्रा स्थगित रहने से काफी निराशा मिली, लेकिनए इस बार मेला शुरू हो चुका है और इस बार करोड़ों की संख्या में लोगों के कावड़ लाने की उम्मीद है।
भोले के भक्तों को जहां होगी दिक्कत, वहां पर ही पहुंचेगी पुलिस की मदद
इस बार कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस हर स्तर पर प्रयास कर रही है। सावन मास में कांवड़िए हरिद्वार से जल लेने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर, यहां के कांवड़ियों को कोई परेशानी होती है तो कांवड़िए अपने क्षेत्र की पुलिस को अवगत कराएं। इसके बाद पुलिस संबंधित क्षेत्र की पुलिस से बात कर मदद कराने का काम करेगी। इसके लिए मोदीनगर में एक कंट्रोल की स्थापना करते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है। सीओ सुनील कुमार सिंह हाईवे को कावड़ लेकर आने वाले कावड़ियों के लिए सुरक्षित किया गया है। हाइवे पर वहां पर प्रत्येक सुविधाएं रहें। शौचालय के लिए नगर पालिका को भी निर्देश दिए गए हैं। डीजे वालों को नोटि स देते हुए नियमानुसार ही आवाज के साथ भक्ति के गीत बजाएं। बाकी शिवभक्तों के लिए शिविर में भी सुरक्षा की व्यवस्था रहें। अनुमति के बाद ही स्वागत शिविर लगवाए जाएंगे।
मोदीनगर से भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में गुजरेगी कांवड़ यात्रा
पवित्र सावन मास में शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कावड़ यात्रा कूच करेगी। हाइवे व मंदिरों के आसपास पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया है।
Disha Bhoomi
