मोदीनगर शाम तकरीब 6: 00 बजे हरेंद्र नामक युवक ने सावित्री त्यागी सहारा रोड के नजदीक त्यागी डेरी के बराबर में रहनी वाली एक वृद्ध के गोली मारकर हत्या कर दी बताते चले हरेन्द्र एव धर्मेंद्र दोनों भाई एक ही जगह पर रहते थे जमीनी विवाद को लेकर छोटे बेटे हरेंद्र ने अपनी माता की गोली मारकर हत्या कर दी परिजनों के मुताबिक उन्ही के पुत्र मोनी उर्फ हरेंद्र ने अपनी माता को गोली मार कर हत्या कर दी घरवालों की माने तो लाल बाइक और गाड़ियों से 3 दिन से लगातार घर की रेकी करी जा रही थी आज तकरीब 6 हरेंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी, वृद्धा को घर के अंदर से खींचकर लाया और बाहर लाकर गोली मार दी मृतक के परिवार की माने तो लगातार मोनी एव कुछ बहार के लोगों द्वारा शराब भी पी जा रही थी। पुलिस द्वारा मोनी की पत्नी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया ।