मसकनवा गोंडा व्यापारी नेता और संघ कार्यकर्ता राम कुमार गुप्ता के पिताजी का दस दिन पहले स्वर्गवास हो गया था वह लगभग 102 वर्ष के थे दुखी परिवार को सांत्वना और पिताजी की आत्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैसरगंज सांसद जन-जन प्रिय बृजभूषण शरण सिंह।
सांसद जी का पहला लोकसभा क्षेत्र गोंडा था जब वह पहली बार चुनाव लड़ें थे तबसे राम कुमार गुप्ता उनके कार्यकर्ता थे नेता जी की एक सबसे बड़ी खूबी है कि वह अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता के दुख सुख में खड़े रहते हैं उन्होंने राम कुमार गुप्ता से कहां कि हम आपके इस दुख की घड़ी में हम आपके परिवार के साथ हैं और उन्होंने उनके पिताजी को भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्याम बाबू कमल गोंडा