Modinagar |  गाजियाबाद में तिबड़ा रोड स्थित बाल विद्या केंद्र स्कूल में एक ज्योतिषाचार्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों ने वहां आए लोगों की भविष्यवाणी की।
कैंप में प्रसिद्ध ज्योतिषविद डॉ. चक्र आचार्य, मधु मल्होत्रा, डॉ. सोनिका जैन, पं. लक्ष्मी कांत द्विवेदी, शिवेश गर्ग, पं. रवि दत्त शास्त्री, आचार्य हेमंत कोहली ने वहां आए 63 लोगों की कुंडली, हस्तरेखा व वास्तु शास्त्र देखा व जरूरी सलाह दी।
व्यापार मंडल के महामंत्री निर्दोष खटाना ने आए हुए सभी अतिथियों को माला व पटका पहनाकर स्वागत किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण शहर में अलग-अलग कार्यक्रम कर व्यापारियों व आम लोगों को लाभ पहुंचाते रहेंगे।
इस दौरान राम अग्रवाल, जगदीश मदान, सीमा अरोड़ा, दिव्यांशु अरोड़ा, सचिन कौशिक, महेश कश्यप, निर्देश बैसला, मोबाइल मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय अग्रवाल, कवल मक्कड़ नवीन गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, शहजाद खान, त्रिवेंद्र गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *