Modinagar।यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन (उपजा) प्रिंट मीडिया फाउंडेशन व प्रैस क्लब सहित कई पत्रकार संगठनों ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से मांग की है, कि हाल ही में बलिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक परिषद की 12वीं कक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना देने वाले पत्रकारों पर ही झूठे मुकद्दमे लगाकर पुलिस ने प्रेस की आजादी एवं लोकतंत्र पर जो कुठाराघात किया है उसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच से पूर्व ही पत्रकारों से झूठे मुकदमे अविलम्ब वापस लिए जाएं, साथ ही बलिया के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए ताकि निष्पक्ष जांच किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो पाए।
इस आशय की मांग करने वालों में राकेश शर्मा, सच्चिदानंद पंत, अरूण वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, योगेश गुप्ता, संदीप चैहान, आकाश शर्मा, अजय सैन, शेलेंद्र शर्मा, शेखर पंत, अनवर खान, ओमप्रकाश शर्मा, अजय सैन, राकेश मोहन गोयल, सचिन भुटानी, ब्रह्मपाल, चंद्रशेखर त्यागी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहें।
