मोदीनगर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जंहा प्रबुद्वजनों ने लेखनी के धनी व लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाएं जाने वाले पत्रकारों से निष्पक्ष, स्वच्छ निर्भिक पत्रकारिता को बझ़ाबा देने एंव पीत पत्रकारिता व चाटुकारिता को हत्तोउत्साहित करने की अपेक्षा की है, वही पत्रकार संगठनों उपजा (यूपी जर्नलिस्ट ऐसासियेशन) के जिला सरंक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानन्द पंत व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, मीडिया ऐसासियेशन से जुड़े केपी सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता सहित प्रेस क्लब मोदीनगर के शाहर अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा, संजय तिवारी, चन्द्रशेखर त्यागी समेत दर्जनों पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महामहीम राज्यपाल को प्रेषित पत्र के माध्यम से मांग की है कि निष्पक्ष, स्वच्छ निर्भिक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने एंव पीत पत्रकारिता व चाटुकारिता को खत्म करने के लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आयोग का शीघ्र गठन कर पत्रकारों के मान सम्मान व जीवन की सुरक्षा सुनिश्चत की जाएं।
रविवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर शहर के संभ्रात, गणमान्य, राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे संदेशों में शहरभर के पत्रकारों को बधाई संदेश भेजे है। बधाई संदेश भेजने वालों में भाजपा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, एसआरएम के रजिस्ट्रार डाॅ0 एस विश्वनाथन, मीडिया प्रभारी नितिन धामा, मोदी शुगर मिल के चेयरमैन सेठ उमेश मोदी आदि हस्तियों ने बधाई दी।