Modinagar बुधवार रात को रोशनदान उखाड़कर एक मकान में घुसे चोरों ने दो लाख की नकदी समेत 12 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात चोरी लिए। सुबह परिवार को चोरी के बारे में पता चला। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।
गांव डिड़ौली निवासी अफसर परिवार घर पर रहकर खेतीबाड़ी का काम करते है। बुधवार रात परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। अफसर ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे जब आंख खुली तो देखा कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। सेफ और संदूक के ताले टूटे हैं। उन्होंने बताया कि चोर रोशन दान उखाड़कर मकान के अंदर आए। बदमाशों ने दो लाख की नकदी समेत 12 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।