मोदीनगर। कोरोना संक्रमण ने शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी लोगों को प्रभावित किया है।
शहर के प्रसिद्व व वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ0 सतीश त्यागी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण मानव शरीर के लिए कई अंगों को प्रभावित कर सकता है। सावधानी और सही दवाइयों के प्रयोग से इससे पार पाया जा सकता है। कई मरीज ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण का भय अपने मन में बैठाकर आते हैं, जबकि उन्हे संक्रमण किन्हीं दूसरे कारणों से हुआ होता है। ऐसे में मन को शांत रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि व्यर्थ की चिंता अक्सर परेशानी को ज्यादा बढ़ा देती है। ऐसे में मरीज न तो सही से इलाज करा पाता है और न ही जल्दी ठीक हो पाता है। कोरोना से बचाव के लिए अगर सावधानी बरत रहे हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं है। ज्यादा सोच-विचार का असर रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी बढ़ता है। कोरोना संक्रमित को यदि सकारात्मक माहौल मिल जाए तो वह जल्दी रिकवर करता है।