Isha Ambani Twins :  देश के सबसे अमीर शख्स में से एक और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है. जिसमें एक बेटा और एक बेटी है. बच्चे का नामकरण भी हो गया. अंबानी परिवार के नए सदस्य की अब काफी चर्चा हो रही है और लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर उनके बच्चों के नाम क्या हैं और उनके नाम का मतलब क्या है. बता दें कि अंबानी परिवार ने परिवार के नए सदस्यों का नाम कृष्णा और आदिया रखा है. ईशा अंबानी के बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का नाम आदिया है. अब जानते हैं बच्चों के नाम का मतलब क्या है?

बेटे का नाम है कृष्णा

अगर कृष्णा नाम की बात करें तो यह हिंदू धर्म के भगवान कृष्णा के नाम पर हैं, जिन्हें कृष्ण के अलावा कई तरह के नामों से जाना जाता है. वैसे माना जाता है कि ये नाम प्रेम का स्मरण कराता है, जो सत्य की लड़ाई के लिए खड़े रहने की याद दिलाता हैय दक्षिण भारत में कृष्णा नाम की नदी भी है. भारत में कई परिवारों में अपने बच्चों का नाम कृष्णा रखा जाता है.

मान्यताओं के अनुसार, इस नाम के बच्चे कई लोगों की जिंदगी को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं. ये समाज में घुलना मिलना बहुत पसंद करते हैं और लोगों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं. ये अपना जीवन सादगी के साथ बिताते हैं साथ ही कई तरह की कला में निपुण होते हैं और बातचीत करने में सबसे आगे रहते हैं. 

News Reels

आदिया नाम क्यों है खास

आदिया: भारतीय ज्योतिष के मुताबिक आदिया नाम का मतलब भगवान का दिया हुआ खजाना होता है. माना जाता है कि आदिया नाम के लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं. इन लोगों में काम के लिए जुनून होता है मानसिक मजबूती भी इन लोगों की एक विशेषता में से है जीवन में आगे बढ़ने के लिए लोगों को बहुत सारे मौके मिलते हैं और ये उन मौकों का सही उपयोग करते हैं. काम में दृढ़ता और सिद्धि इनके पेशाओं में सफलता का कारण होती है.

4 साल पहले हुई थी ईशा अंबानी की शादी

आपको बता दें कि ईशा अंबानी की शादी 4 साल पहले बिजनेसमैन आनंद पिरामल के साथ हुई थी. ईशा रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभालती हैं, वो इसकी चेयरमैन हैं. मुकेश अंबानी अब तीन छोटे बच्चे के ग्रैंड पेरेंट्स बन चुके हैं

ये भी पढ़ें-Parenting Tips: अगर बच्चे को बनाना है कॉन्फिडेंट तो कभी भी ये काम करने से ना रोकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *