Gujarat Titans vs Rajasthan Royals- India TV Hindi

Image Source : IPL
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: IPL 2024 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। सांसें रोक देने वाले इस मैच में आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने चौका लगाकर जीत दिलाई। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए। गुजरात ने आखिरी गेंद पर टारगेट चेज कर लिया। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ये पहली हार है। 

शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच में बेहतरीन खेल दिखाया और 44 गेंदों में 72 रन बनाए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए जीत की नींव रखी। ओपनिंग करते हुए साई सुदर्शन ने उनका अच्छा साथ निभाया और 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। ये दोनों प्लेयर्स गुजरात टाइटंस के लिए मैच में हीरो साबित हुए। 

फिर अंत में गुजरात के लिए विजय शंकर, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की छोटी और अहम पारियों की वजह से गुजरात ने टारगेट को चेज कर लिया। विजय शंकर ने 10 गेंदों में 16 रन, राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों में 22 रन और शाहरुख खान ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए। राशिद खान 24 रन बनाकर नाबाद रहे। 

कुलदीप सेन ने हासिल किए तीन विकेट

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट कुलदीप सेन ने हासिल किए। लेकिन वह बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन दिए। युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए। आवेश खान के खाते में एक विकेट गया। 

संजू-पराग ने खेली बेहतरीन पारियां  

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जब ओपनर जोस बटलर सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह 24 रन बनाकर आउट हुए। फिर रियान पराग और संजू सैमसन ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। संजू ने 38 गेंदों में 68 रन बना दिए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल थे। पराग ने 76 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही राजस्थान रॉयल्स की टीम 196 रन बना सकी। गुजरात टाइटंस के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया। 

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के लिए डेब्यू के बाद हुआ बाहर, अब आईपीएल में मचाया तहलका

IPL में 3000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन गिल, इतनी पारियों में कर लिए पूरे

Latest Cricket News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *