Modinagar
डीवी मेमोरियल हेयर एंड स्किन लेजर सेंटर के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि शर्मा द्वारा करीब 350 लोगों के बाल एवं त्वचा रोगों की जांच कर परामर्श देने के अलावा दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई।
यह जानकारी देते हुए डॉ ऋषि शर्मा ने बताया कि केएन मोदी कंपलेक्स में स्थित उनके क्लीनिक पर 3 दिन तक चले इस शिविर में उन्होंने कंप्यूटरीकृत मशीन के जरिए बालों एवं त्वचा के विभिन्न रोगों की जांच की। जिसमें बाल झड़ना, गंजापन, सोरायसिस, सफेद दाग, काले तथा सफेद मस्से, पुराना दाद, तिल, मुहासे, आंखों के नीचे काले घेरे, झाइयां, एग्जिमा, सांवलापन आदि की जांच शामिल थीं। डॉ ऋषि शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान लेजर तकनीक के माध्यम से अनचाहे बालों, चेहरे पर भद्दे नजर आने वाले तिल व मस्सों आदि को भी हटाया गया। इसके अलावा विभिन्न रोगों की जांच कर निशुल्क रूप से परामर्श भी दिया गया। डॉ ऋषि शर्मा ने बताया कि इस दौरान मौजूद अनेक फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपचार से संबंधित दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया। डॉ ऋषि शर्मा ने बताया कि उनके सेंटर पर हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी उपलब्ध है।
शिविर को सफल बनाने में क्लीनिक के तमाम स्टाफ एवं अनेक फार्मा कंपनी के प्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का सराहनीय सहयोग रहा।