हरियाणा सरकार ने राज्य के 17 जिलों में इंरटनेट और एसएमएस सर्विस को कल शाम पांच बजे तक सस्पेंड कर दिया है। सूचना विभाग ने ट्वीट कर कहा, “तुरंत प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।”

सीएम मनोहर लाल ने हाईलेवल मीटिंग के बाद कैबिनेट की आपात बैठक की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विजय वर्धन, गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के साथ उच्च स्तरीय बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

हरियाणा के डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को कहा है। डीजीपी ने कहा की सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं, संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे पेट्रोलिंग के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

किसान आंदोलन से साथ खड़े लोगों का कहना है कि भाजपा और खट्टर सरकार तानाशाही कर रही है। लोगों की आवाज दबाने के लिए इंटरनेट बन्द किया जा रहा है, लेकिन किसान हटने वाले नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *