Disha Bhoomi

Ghaziabad | गाजियाबाद में करीब 7 साल से प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की अड़चनें अब दूर होने वाली हैं। स्टेडियम की प्रस्तावित जमीन के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने हामी भर दी है, जिस पर करीब 14 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जनवरी-2023 से स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। 2 साल में ये बनकर तैयार हो जाएगा।
यह स्टेडियम 32.5 एकड़ में से 22 एकड़ जमीन पर बनेगा। बाकी 10.5 एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल, हॉस्टल बनेगा। फर्स्ट फेज में यहां दर्शकों की क्षमता 45 हजार की होगी। बाद में ये बढ़ाकर 75 हजार तक की जाएगी। स्टेडियम निर्माण पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
लाइन शिफ्टिंग पर 14 करोड़ खर्च करेगा यूपीसीए
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर साल-2015 में काम करना शुरू किया। गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में इसके लिए 32.5 एकड़ जमीन तलाश ली गई। 28 जुलाई 2019 को लखनऊ की इन्वेस्टर समिट में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका भूमि पूजन भी कर दिया।
हालांकि बाद में बिजली लाइन की समस्या आ गई। प्रस्तावित स्टेडियम की जमीन के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है। इसकी शिफ्टिंग पर 14 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन चाहता है कि ये पैसा यूपीसीए खर्च करे। अब जाकर यूपीसीए ने इस पर अपनी सहमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *