Disha Bhoomi

Modinagar एन सी सी महानिदेशालय के आदेशानुसार 35 यू पी वाहिनी एन सी सी मोदीनगर के तत्वाधान में डॉ० के०एन० मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित कराया गया। आयोजित कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाहिनी के तीन विद्यालयों डॉक्टर के० एन० मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर,एम एम पी जी कॉलेज मोदीनगर, पी बी ए एस इंटर कॉलेज मोदीनगर के 150 एन सी सी कैडेट्स एवं 100 छात्रों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे से स्वास्थ्य एवं समाज पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव एवं आर्थिक नुक़सान के बारे में जानकारी प्राप्त की। नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक़सान से कैडेट्स को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए कॉलेज सभागार में एक बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था कराकर नशे के सेवन से बचने हेतु जानकारी दी गई।केंद्रीय स्तर पर आयोजित इस कॉन्फ़्रेन्स में देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह, मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंटमाननीय रामदास अठावले, डॉ० विरेन्द्र कुमार, महानिदेशक एन सी सी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, आदि के साथ साथ बहुत से गणमान्य व्यक्ति एवं हज़ारों की संख्या में एन सी सी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के उपरांत वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा, कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर, हवलदार सुजीत सिंह, सी टी ओ राजीव कुमार के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय के समस्त छात्रो को वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देता है कि नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ साथ समाज पर भी बोझ बन जाता है।छात्रों एवं एन सी सी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए समय समय पर नशा मुक्ति अभियान चलाती है क्योंकि नशे के आदी व्यक्ति को समाज भी हेय दृष्टि से देखता है। इसलिए युवा पीढ़ी को नशे के सेवन से दूर रहना चाहिए जिस से स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ साथ आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सके।
इसके उपरांत सभी कैडेट्स एवं छात्रों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलायी गई। भारत माता की जय एवं बंदे मातरम् के उद्घोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम वाहिनी के अन्य कॉलेजों, एस आर एम कॉलेज, काइट इंस्टिटयूट मुरादनगर, श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर, के एन इंटर कॉलेज मुरादनगर, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, एम डी इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, श्री कृष्णा ने इंटर कॉलेज निवाड़ी, आदर्श जनता इंटर कॉलेज फ़रीद नगर में भी सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षक सुधीर शर्मा, धर्मबीर सिहं, बी बी त्यागी, राजीव वर्मा, इरशाद अली,रितेश मौर्य, राहुल त्यागी, नरेश प्रजापति, रुमा चौधरी, रेखारानी ,कामिनी , भूषण शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *