इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी फेज-1 एओए उपाध्यक्ष स्वाति चौहान दूसरे दिन शुक्रवार को भी कुत्तों और बंदरों की समस्या के समाधान की मांग को लेकर अनशन पर बैठी रहीं। शाम को अपर नगर आयुक्त, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकार टीम के साथ स्वाति चौहान से बात करने पहुंचे। अधिकारियों ने जल्द कुत्तों का बधियाकरण करने की मांग की लेकिन उन्होंने सोसायटी में बढ़े कुत्तों और बंदरों की संख्या का समाधान मांगा लेकिन बात नहीं बनी। उनका अनशन जारी है। शिप्रा सनसिटी सोसायटी में करीब 240 कुत्ते और दो दर्जन से अधिक बंदर हैं। आए दिन कुत्ते सोसाइटी में लोगों को काटने के लिए दौड़ाते हैं। उनका कहना है कि कुत्ते रात में रोते और लड़ते हैं। इससे छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। जब तक कुत्ते और बंदरों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं होता है तब तक दिन रात अनशन करूगीं। शिप्रा सनसिटी सोसायटी में अनशन पर बैठी स्वाति से मिलने पहुंचे अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज का कहना है कि जल्द ही शिप्रा सनसिटी में कुत्तों के बधियाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। पीएफए से अनुबंद हो चुका है। अधिकारियों ने कहा कि शिप्रा सनसिटी से 11 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। वहीं, स्वाति कुत्तों की बढ़ी हुई संख्या पर समाधान मांग रही हैं। इस पर अधिकारियों ने कोई आश्वासन नहीं दिया। मौके पर स्थानीय पार्षद संजय सिंह व सोसायटी के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *