भारत पूर्व से पश्चिम और उत्तर समेत अलग-अलग देशों के साथ अपनी सीमाओं को साझा करता है. भारत में एक छोर से दूसरे छोर तक की लंबाई पूर्व से लेकर पश्चिम तक 2,933 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण तक 3,215 किलोमीटर है. वहीं इसकी भूमी सीमा15,200 किलोमीटर है, जबकि इसकी तटरेखा 7,516.6 किमी है.
बता दें कि भारत कुल सात देशों के साथ सीमा साझा करता है. इन देशों में चीन, पाकिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल है. बता दें कि भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इकलौता ऐसा देश है, जिसके साथ भारत की सबसे अधिक सीमा साझा होती है. भारत इस देश के साथ अपनी 4,096.7 किलोमीटर की सीमा साझा करता है.
इसके अलावा भारत अपने पड़ोसी देश चीन के साथ 3,488 किलोमीटर की सीमा को साझा करता है. वहीं पाकिस्तान के साथ भी भारत अधिक सीमा साझा करता है. भारत पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटर की सीमा साझा करता है.
भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी है, जहां भारतीय बहुत आसानी से पहुंच पाते हैं. क्योंकि भारत के साथ नेपाल के अच्छे संबंध हैं. भारत नेपाल के साथ अपनी 1751 किलोमीटर की सीमा को साझा करता है.
भारत का पड़ोसी देश म्यांमार भी है, जिसके साथ भारत अपनी 1643 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. वहीं भूटान के साथ भारत सिर्फ कुल 699 किलोमीटर की सीमा साझा करता है बता दें कि साल 1971 में भारत के प्रयास की वजह से ही भूटान संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना था.
लेकिन भारत सबसे कम सीमा अपने पड़ोसी और इस्लामिक देश अफगानिस्तान के साथ साझा करता है. अफगानिस्तान के साथ भारत सिर्फ अपनी 106 किलोमीटर की सीमा को साझा करता है. जो सबसे कम है. बता दें कि दोनों देश की सीमा को दुरंड रेखा से नाम से भी जाना जाता है.
Published at : 22 Mar 2024 09:32 PM (IST)