Modinagarनिष्काम सेवक जत्था द्वारा सिक्ख धर्म के तीसरे गुरु अमरदास व क्रान्तिकारी सुखदेव सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर निष्काम भवन में तीन और नयें पेशेंट बेड शामिल किये गये।
संस्था अध्यक्ष जसमीत सिंह नें बताया कि निष्काम संस्था पिछले कुछ समय से चिकित्सा व आपदा प्रबंधन सेवाओं पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है। संरक्षक चानन लाल ढींगरा ने बताया कि इन सेवाओं में वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप शर्मा व एक अन्य गुप्त दानी का विशेष सहयोग रहा है। जसमीत सिंह ने कहा कि निष्काम भवन से पेशेंट बेड, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, मोर्चरी फ्रिजर, असहाय मृतक के दाह संस्कार से लेकर चल रही अनेक सेवाओं के लिए 24 घंटे कभी भी सम्पर्क कर निःशुल्क रूप में सेवा ले सकतें हैं। इस अवसर पर शुक्रानें की अरदास करते हुए संगत में प्रसाद का वितरण भी किया गया। अरविंद सिंह, दिलीप शर्मा, अमृत ट्रस्ट गाजियाबाद से मनोज शर्मा, रविन्द्र सिंह, किशन चन्द गौतम, निखिल दुग्गल, जितेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, जसदीप सिंह, जगमोहन सिंह, लवली सचदेवा, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, जीतू सचदेवा, रविकांत ठाकुर, राहुल बाबा, जतिन्दर कौर, अनुप्रीत कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *