मोदीनगर
मॉडल ग्राम हेतु चयनित ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक,पंचायत सचिव व सफाई कर्मियों के लिए सोमवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की है इसके निस्तारण के लिए हमें घर और गांव से ही प्रयास करना होगा। जिसके लिए मिलने वाले प्रशिक्षण को समझने के साथ-साथ ही करके भी दिखाना होगा
शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को फील्ड विजिट हेतु ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आर सी केंद्र, कंपोस्ट पिट, लीच पिट, सिल्ट कैचर एवं फिल्टर चैंबर की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग रहे।