मोदीनगर।विधानसभा क्षेत्र के ईशापुर में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कर मोदीनगर वासियो को बड़ी सौगात दी है।ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ पर डीएम अजय शंकर पांडे,उपजिलाधिकारी सौम्या पांडे, तहसीलदार,उमाकांत तिवारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने बताया मोदी पेंट और इलेक्ट्रोड बंद होने के उपरांत ही ऑक्सीजन प्लांट भी बंद हो गया था।उन्होने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब से ढाई साल पहले ही मोदीनगर में ऑक्सीजन प्लांट को पुनः चालू कराए जाने के लिए आदेश दिया थे।लेकिन प्रयत्न करने के बाद भी किसी कारण वश शुरू नही हो पाया।यह प्लांट कड़ी में महन्त के बाद लगभग 2 साल में बनकर तैयार हुआ है।कोरोना काल मे ऑक्सीजन प्लांट लगने से एक तो लोगो को रोजगार भी मिलेगा और ऑक्सीजन की आपूर्ति भी पर्याप्त रूप से होती रहेगी।वही वर्चुअल ऑनलाइन शुभारम्भ के दौरान विधायक डा मंजू शिवाच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बारम्बार धन्यवाद अदा किया।