Disha Bhoomi

Modinagar शत्रु संपत्ति प्रकरण में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल पुनः एसडीएम शुभांगी शुक्ला से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शत्रु संपत्ति प्रकरण में आई जांच के मामले में अधिकारियों पर देरी करने का आरोप मंढ़ा। एसडीएम ने इस प्रकरण में व्यवहारिक समस्याओं का हवाला देते हुए सोमवार को शिकायतकर्ताओं को अपना पक्ष रख सोमवार तक साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने की बात कही है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डॉ0 बबली गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम शुभांगी शुक्ला से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि शत्रु संपत्ति प्रकरण से पीड़ित लोगों के हितों की अनदेखी की जा रही है। शुरुआत से ही इसमें पीड़ितों का शोषण हो रहा है। वर्तमान में स्थिती ज्यो की त्यो ही बनी है। कहा कि इस प्रकरण में दो सप्ताह का समय ही प्रशासन के पास है। यदि समय रहते, इसमें कार्रवाई नहीं की गई तो लोग घरों से निकलकर व्यवस्था को ठप कर देंगे। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने आश्वस्त किया कि इसमें निष्पक्ष जांच की जाएगी।
शुरुआत में जिन 25 लोगों ने शत्रु संपत्ति अभिकरण में शिकायत की थी। उन लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को बुलाने का समय नियत किया गया है। एसडीएम ने कहा कि अन्य लोगों को बुलाने के लिए कोई अगला दिन निश्चित किया जाएगा। इस दौरान संपत्ति से जुड़ा कोई भी साक्ष्य शिकायतकर्ता जमा कर सकते हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाही की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *