Disha Bhoomi

Modinagar |  कचहरी परिसर में हत्या के मामले में पैरवी करने वालों को दूसरे पक्ष द्वारा हत्या की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में मृतक की बहन ने कविनगर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि कोर्ट में गवाही देने जाने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। हालांकि कविनगर पुलिस ने इस धमकी प्रकरण में 6 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुये मामले की जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर थानान्तर्गत गांव तिबड़ा निवासी रूबी का कहना है कि 17 अप्रैल 2019 को उनके इकलौते भाई दीपेंद्र की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में पुलिस ने तिबड़ा रोड निवासी अक्षय सांगवान व उसके भाई सनी को जेल भेजा था। वर्ष 2020 में बीमारी के इलाज के लिए अक्षय सांगवान को बीमारी के इलाज के लिए जमानत मिल गई थी, हालांकि 24 अगस्त 2020 को गोलियों से भूनकर अक्षय सांगवान की भी हत्या कर दी गई थी।
रूबी का कहना है कि उसके भाई की हत्या में शामिल सनी जमानत पर जेल से बाहर है, और वह व उसके जानकार, रिश्तेदार केस की पैरवी करने पर उसे हत्या की धमकी दे रहें हैं। वह केस की पैरवी कर रही है और प्रथम केस का मुख्य गवाह है।
आरोप है कि 15 फरवरी को कोर्ट में गवाही देने जाने पर सनी और उसके साथियों ने दोनों को हत्या की धमकी दी तथा कोर्ट से चले जाने के लिए कहा। घटना के संबंध में रूबी ने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जिसके आधार पर पुलिस ने सनी, सत्यवीर व सत्यवीर के पुत्र अंकित, शुभम उर्फ कछवा, केतन व आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हत्याकाण्ड में जेल गई थी रूबी
पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त 2020 को हुए अक्षय सांगवान हत्याकाण्ड में रूबी भी जेल गई थी। घटना के खुलासे के दौरान पुलिस ने खुलासा किया था, कि भाई की हत्या का बदला लेने के लिए रूबी ने अक्षय की हत्या का षडयंत्र रचा था।
अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कठोर कार्रवाही की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *