Modinagar। मंगलवार को ईद उल फितर का त्यौहार शांतीपूर्ण तरीके व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। ईद पर लोगों व बच्चों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन की दुआ मांगी।
गांव बेगमाबाद स्थित शाही बड़ी मस्जिद में सुबह करीब 8.30 बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल फितर की नवाज अदा की। शाही मस्जिद के इमाम मौहम्म्द सरीफ अहमद ने नमाज अदा कराई। इस दौरान साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। नमाज के दौरान एसएचओ अनीता चौहान, सीओ सुनील कुमार सिंह सहित एसडीएम शुभांगी शुक्ला, पालिका अधिशासी अधिकारी शिव प्रसाद व अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान सुबह से ही ईद को लेकर बाजारों के अलावा मुस्लिम बहुबल्य क्षेत्रों में रौनक देखते ही बनती थी। हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा विजयनगर, बिसोखर, गांव रोरी, फरीदनगर व भोजपुर सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में भी लोगों ने तयसमयानुसार नमाज अदा की और ईद की मुबारकबाद दी। गांव गढ़ी की मस्जिद गरीब उल नमाज के पेश इमाम ने ईंद उल फितर के मौके पर अपने बयान में अमन कायम करने और भाई चारे के साथ मिलकर रहने की ताकीद फरमाई और अपनी तरफ से ईंद उल फितर की मुबारकबाद दी। इस दौरान हजरात सूफी, निजामुद्दीन, सूफी इकबाल, मास्टर रियाजुदीन, मेहताब अली, रहशुद्दीन, गुलफाम, हाफिज इस्तियाक, हाफिज, आफताब, अमीर सहाब, मेहराज, नूर हसन सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर ईंद उल फितर की मुबारकबाद दी।
बच्चों ने भी आपस में एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
बड़ों के साथ ही छोटे बच्चों के चेहरे जंहा खिले नजर आये वही उन्होंने भी एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही बच्चों ने ईद का जमकर लुफ्त उठाया।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *