Disha Bhoomi

Modinagarएक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा गायब करने का आरोप परिजनों ने मंढ़ा है। परिजनों ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। पीड़ित परजिनों ने मामले की शिकायत थाने में की है।
थानान्तर्गत देवेंद्रपुरी कालोनी निवासी सुषमा ने अपनी पुत्री मेघा का विवाह अक्टूबर 2021 में मुरादनगर के एक युवक से किया था। आरोप है कि तभी से ससुराल के लोग दहेज की मांग करते हुए मेघा को प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार ससुरालियों ने उन्हें पीटकर घर से निकाल भी दिया। लेकिन, बातचीत के बाद सब ठीक हो गया। कुछ दिन पहले ससुराल के लोग गाजियाबाद के खोड़ा में रहने लगे। सुषमा के मुताबिक, करीब छह दिन पहले उनकी बेटी का फोन बंद हो गया। परेशान होकर वे खोड़ा पहुंची तो वहां उन्हें बेटी से नहीं मिलने दिया गया। मेघा को किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर सुषमा को टरका दिया। अगले दिन वह फिर पंहुची, लेकिन तब भी उन्होंने नहीं मिलने दिया गया। परेशान होकर वह मोदीनगर लौट आई। यहां थाने पहुंचकर उन्होंने शिकायत की। लेकिन, पुलिस ने घटना खोड़ा की बताकर वहां से खोड़ा थाने जाने के लिए टरका दिया। इसके बाद उन्होंने खोड़ा थाने में शिकायत की। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में थाना प्रभारी अनीता चैहान का कहना है कि खोड़ा पुलिस से संपर्क कर पीड़िता की मदद कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *