Modinagar। चर्चित शत्रु संपत्ति विवाद को लेकर विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच के नेतृत्व एक प्रतिनिधि वीरवार को जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल में कानूनी सलाहकार, ग्राम प्रधान आदि शामिल हुए। इस मौके पर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने जिलाधिकारी राकेश कुमार को बताया कि शत्रु संपत्त्ति का मामला मोदीनगर क्षेत्र के लगभग 15 से 20 हजार परिवारों से जुड़ा है। शिवाच ने कहा कि यह मानवीय त्रुटि के कारण 15 से 20 हजार परिवारों की संपत्ति, शत्रु संपत्ति में शामिल कर ली गई है। साथ ही बैठक में उपस्थित पीडित पक्ष के कानूनी सलाहकारों ने अपना पक्ष भी विभिन्न पहलुओं को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने पूरे मामले को समझ कर, पीड़ित पक्ष को समझाया व उन्हें आश्वासन दिया कि, वह पूरे मामले के तथ्यों की पूर्ण जांच करायेंगे ओर साथ ही पीडित पक्ष के हितों को भी ध्यान रखा जायेंगा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल डाॅ0 बबली गुर्जर ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार ने यह भी आश्वासन दिया कि वह शनिवार को दिल्ली में उपस्थित शत्रु संपत्ति के संरक्षकों के साथ चर्चा करेंगे व मोदीनगर क्षेत्र के शत्रु संपत्ति से संबंधित पीड़ित का पक्ष रखेंगे।
मोदीनगर तहसील में चल रहे छठवें दिन भी पीड़ितों का धरना व क्रमिक अनशन जारी रहा। अध्यक्षता महेंद्र सिंह व संचालन पिंकल गुर्जर ने किया। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में राजू गुर्जर, रणवीर सिंह, विनय मिश्रा, धनवीर सिंह, राजू सिंह आदि रहें। जिलाधिकारी कार्यालय पर पंहुचे प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। जिसके पश्चात शुक्रवार को शत्रु संपत्ति विभाग के अधिकारी कर्नल संजय शाह के साथ पीड़ितों का एक प्रतिनिधिमंडल व जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आहूत होगी। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ0 बबली गुर्जर ने बताया कि जिलाधिकारी के आश्वास के बाद धरना वर महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है। बाबजूद इसके प्रशासन की ओर से अगर कोई लापरवाही बरती गई तो धरना व अनशन पुनः शुरू कर दिया जाएगा। अनशनकारियों को एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।