26 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएं

26 अगस्त 1303 को अलाउद़दीन खिलजी ने चितौडरगढ पर कब्जा किया था.
आज ही के दिन 26 अगस्त 1826 को मेजर गॉर्डन लाईंग टिंबुकु में प्रवेश करने वाले पहले गैर-मुस्लिम बन गए थे.
प्रथम विश्व युद्ध: टोगोलैंड की जर्मन उपनिवेश 20 दिनों के अभियान के बाद फ्रांसीसी और ब्रिटिश सेनाओं को 26 अगस्त 1914 को आत्मसमर्पण करती है.
26 अगस्त 1914 को बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिस बेडे पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी थी.
26 अगस्त 1920 को संयुक्त राज्य संविधान में 19वा संशोधन प्रभावी होता है जिससे महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिलता है.
आज ही के दिन 1940 में चाड फ्रांस के पहले काले औपनिवेशिक फ़ेलिक्स एबोए के प्रशासन के तहत मित्र राष्ट्रों में शामिल होने वाले पहले फ्रांसीसी उपनिवेश राज्यपाल बने थे.
फ्रेंच भाषा के चार्टर क्यूबेक को 26 अगस्त 1977 में राष्ट्रीय असेंबली द्वारा अपनाया गया था.
आज ही दिन 1977 में जर्मनी के शहर म्यूनिख में 20वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई थी.
नासा ने 26 अगस्त 1982 टेलीसेट एफ का प्रक्षेपण किया था.
माइकल जानसन द्वारा 26 अगस्त 1999 को 400 मीटर दौड में विश्व रिकार्ड बनाया था.
दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहानसबर्ग में आज ही के दिन 2002 में पृथ्वी सम्मेलन की शुरूआत हुई थी.
18 साल से अधिक समय के लिए गायब होने के बाद कैलिफोर्निया में जेड डूगार्ड को अपहरण 26 अगस्त 2009 कर लिया गया था.
26 अगस्त 2011 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, बोइंग के सभी नए समग्र एयरलाइनर को ईएएसए और एफएए से प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ था.
वर्जीनिया के मोनेटा में एक लाइव रिपोर्ट आयोजित करते समय दो अमेरिकी पत्रकारों को एक सहकर्मी ने 26 अगस्त 2015 को गोली मार दी थी.

26 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

आज ही के दिन 1910 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मांनित मदर टेरेसा का युगोस्ला विया में जन्म हुआ था.
हिंदी के विनम्र कथाकार, आलोचक और शोधार्थी कर्मेंदु शिशिर का 26 अगस्त 1953 जन्म हुआ था.

26 अगस्त को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

अमेरिकन अकादमिक ,राजनयिक और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत रेजिनाल्ड बार्थोलोम्यू का निधन 26 अगस्त 2006 में हुआ था.
आज ही के दिन 2006 में अमेरिकी पत्रकार और उपन्यासकार डोमिनिक ड्यून का निधन हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *