मोदीनगर। शाम होते ही अवैध रूप से चिकन शॉप पर शराब पिलाई जाती है ऐसा एक जगह नहीं बल्कि अधिकतर जगहों पर होता है जहां पर चिकन खिलाने के साथ-साथ शराब भी पिलाई जाती है संवैधानिक तौर पर तो यह अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन सूत्रों की माने तो सब सेटिंग का खेल है पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध काम भी वैध रूप से किया जाता है ना किसी का डर है शराबी लोग इसे पीकर अपना आपा खो देते हैं और फिर इसी का स्वरूप झगड़ा बन कर सामने आता है ऐसा पहली बार नहीं क्षेत्र में कई घटनाएं सुनने और देखने को मिल चुकी हैं जिसमें लोगों की जान तक चली गई है ऐसा ही कुछ हाल साहब नगर चौकी से चंद कदमो की दूरी पर एक निजी चिकन शॉप जहां पर खुलकर मदिरापान कराया जाता है और साहब नगर चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की नाक के नीचे खुला यह चिकन कॉर्नर बिना किसी डर के चिकन के साथ शराब पिलाता नजर आया।
