Modinagar। डॉ0 राममनोहर लोहिया कॉलेज में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह एवं विचार गोष्ठी में प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, मोदीनगर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल का अभिनंन्दन आईआईए मोदीनगर के संयोजक अमित अग्रवाल एवं चेयरमैन डॉ0 मुकेश गर्ग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आईआईए द्वारा उन्हें तीन मांगो का मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें ग्राम सीकरीखुर्द की 1800 बीघा भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित किये जाने से उत्पन्न समस्याओं, मोदीनगर के उद्योगों की भूमि को तहसील प्रशासन द्वारा धारा 143 न करने व सिखेड़ा रोड को नियमित औद्योगिक क्षेत्र घोषित किये जाने के विषयों से संबन्धित मांग पत्र सौपा। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच के साथ मिलकर तीनों समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम किशोर अग्रवाल, सत्येंद्र त्यागी, डॉ0 पवन सिंघल, प्रमोद गर्ग, प्रमोद चैरसिया, संजीव माहेश्वरी, बृजमोहन कपूर, राकेश कंसल, अशोक मिश्र, धर्मेश शर्मा, अमित त्यागी, राज ढींगरा, अजय ग्रोवर, महेश तायल सहित सैकड़ों उद्यमी उपस्थित रहे।