नए साल 2021 में टेलीकॉम कंपनियां आपको झटका दे सकती है. क्योंकि नए साल में टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान को 20 फीसदी तक महंगा करने की योजना बना रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में Vodafone -Idea और Airtel अपने टैरिफ की कीमतों 15 से 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकते हैं। ऐसे में यदि किसी टैरिफ प्लान की कीमत 100 रुपये है तो नए साल में उसकी कीमत 115-120 रुपये तक हो सकती है।
Vodafone -Idea और Airtel के बाद Reliance JIO भी मौके का फायदा उठाते हुए टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। पिछले साल ही दिसंबर में Reliance JIO ने अपने प्लान महंगे किए थे और दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग को लिमिटेड कर दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तरह ही इस साल भी दिसंबर के अंत तक Vodafone -Idea और Airtel नई टैरिफ प्लान का एलान कर सकती हैं। अगस्त महीने ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल टैरिफ प्लान 10-40 फीसदी महंगे हुए थे और अब Airtel और Vodafone Idea फिर से टैरिफ प्लान को महंगे करने की तैयारी कर रही हैं।