शामली में बाबरी थाना पुलिस ने पत्नी की फावड़े से हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में एक व्यक्ति ने भोजन के दौरान सलाद देरी से मिलने पर खफा होकर पत्नी सुदेश और 22 साल के बेटे अजय पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल है। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में रिपोर्ट कर ली गई है।
मामला सोमवार रात का है। गांव निवासी मुरली करीब रात आठ बजे अपने घर पर भोजन कर रहा था। उसने पत्नी सुदेश (45) से सलाद मांगा। सलाद देने में देरी होने से खफा होकर मुरली ने खाने की थाली फेंक दी। पुलिस ने बताया कि सुदेश का पति शराब के नशे में था। शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी भी हो गई। विवाद बढ़ने पर पत्नी के साथ मारपीट की। बीचबचाव कराने आए बेटे अजय ने पिता को ऐसा करने से रोका, तो वह घर से बाहर चला गया। उसका बेटा अपने परिवार के सदस्य पड़ोस में रहने वाले रामनिवास के घर में जाकर सो गया। जबकि महिला अपने घर में सो गई। रात में मुरली घर पर पहुंचा, तो दरवाजा बंद देख मकान के पीछे से ईंट के सहारे जीने से होते हुए घर में दाखिल हुआ। उसने घर में सो रही पत्नी पर फावड़े से कई वार किए।
इसके बाद पड़ोसी के घर में पहुंचा और वहां सो रहे पुत्र अजय पर फावड़े से हमला कर दिया और फरार हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सुदेश की मौत हो गई। उसके बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के ही रामनिवास की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।